लोहरदगा। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बड़की चाँपी में 4 अप्रैल 2023 दिन मंगलवार को भगवान महावीर जयंती मनाया गया। इसमें विद्यालय के भैया बहनों एवं आचार्यों द्वारा जैन धर्म के प्रतिपादक एवं 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर की जीवनी पर प्रकाश डाला गया। भगवान महावीर द्वारा बतलाए गए पंचशील सिद्धांत सत्य, अहिंसा, अस्तेय, अपरिग्रह और ब्रह्मचर्य पर आचार्य गौरी शंकर शाहदेव द्वारा विस्तार से बताया गया और उन्होंने कहा कि इस पर हम सबों को भी चिंतन और अमल करने की जरूरत है। कक्षा पंचम की बहन भार्गवी प्रिया, कक्षा षष्ठ की बहन श्रेया शाहहदेव,कक्षा सप्तम की बहन सुनैना सहित अन्य वर्गों के भैया-बहनों ने भी भगवान महावीर की जीवनी पर अपने अभिभाषण प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्य मनोहर मोदी ने भी भगवान महावीर द्वारा बतलाए गए मार्ग पर चलने की सुझाव प्रस्तुत किए। इस प्रकार भगवान महावीर की जयंती विद्यालय में श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया।
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बड़की चाँपी में मनाई गई महाबीर जयंति
