लोहरदगा कुडू प्रखंड के कुडू ब्लॉक मोड से ओपा सरना टोली के आशीर्वाद टाना भगत चौक तक बन रहे रोड का निरक्षण लोहरदगा जिला परिषद् अध्यक्ष रीना कुमारी भगत ने किया. सड़क का कार्य शुरू हुवे विगत तीन महीना से भी अधिक हो चुका है लेकिन कार्य में कोई गति नहीं देखने को मिलने से जिला परिषद अध्यक्ष ने नराजगी व्यक्त किया है. कहा रोड के कार्य प्रारम्भ हुवे बहुत दिन हो गया लेकिन अभी तक कुछ दिखाई नहीं दे रहा है. रोड बनाने कार्य प्रारंभ कर के छोड़ देने से रोड की स्थिति पहले से और ज्यादा खराब और गढ़ा हो गया है. इससे इस रोड चलने वाले राहगिरों और आस पास के ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. इसका असर पढ़ने जाने वाले बच्चों एवं बाजार जाने वाले किसानों पर भी हो रहा है. अध्यक्ष ने कार्य करने वाले ठेकेदारों को यह हिदायत दिया है की जनता के परेशानी को दूर करने के लिय रोड को जितना जल्द हो सके बनाएं एव रोड बनाने में उपयोग होने वाले अच्छे किस्म के सामान का प्रयोग कर बनाया जाए. अगर ऐसा नहीं होता है तो विभागिय कारवाई कि जायेगी. जाँच के दौरान मुख्य रूप से आदिवासी छात्र संघ कुडू प्रखण्ड अध्यक्ष अवधेश उरांव, आजसू प्रखंड अध्यक्ष कलीम खान, पंचायत समिति सदस्य अब्दुल मन्नान अंसारी, समाज सेवी सह युवा कांग्रेस नेता रवि कुमार साहु, सामाजिक कार्यकर्ता मंजीत उराँव, मदन कुमार जितेंद्र भगत, संजय उरांव, रविशंकर उरांव, वार्ड सदस्य असलम खान, मुमताज आलम, आफरोज अंसारी, जहुर राय, सफरोज अंसारी, आरिफ अंसारी, फरहीन अंसारी, वकील खान, नसीम गुड्डू, इम्तेयाज अंसारी, मोगल अंसारी, खैरुल अंसारी आदि लोग उपस्थित थे।
जिप अध्यक्ष ने किया रोड का निरक्षण
