लोहरदगा। लोहरदगा जिला अंतर्गत सेन्हा थाना क्षेत्र के कुंदगड़ी मोड़ के समीप डायभरसन में रायरकेल से कल्टर तेल लोड कर आ रही टैंकर ओडी14 वाई 9108 दर्घटना ग्रस्त हो गया। घटना में चालक सत्येंद्र राम को हल्की चोटें आई थी। वही उपचालक के लापता होने पर संदेहात्मक चर्चा बना हुआ था। जिसको लेकर लगतार सेन्हा पुलिस द्वारा उपचालक सनी सिंह के तलास में कारवाई जारी था। इसी दरमियान देर शाम लापता उपचालक का पुष्टि करते हुए सेन्हा थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान ने बताया कि घटना के उपरांत सनी सिंह गाड़ी से कूद कर जान बचाते हुए बालूमाथ अपने रिश्तेदार में चला गया है। जैसे ही उपचालक का सुराग मिला तो चालक एवं प्रशासन को राहत मिला। इससे पूर्व चिंता का विषय बना हुआ था।
सड़क दुर्घटना के उपरांत लापता उपचालक का मिला सुराग
