लोहरदगा। सिविल कोर्ट, लोहरदगा स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकार भवन में एलएडीसीएस यानि लीगल एड डिफेंस काउंसिल कार्यालय का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीय -सह- अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकर श्री राजेंद्र बहादुर पाल के कर कमलों द्वारा आज किया गया। इस मौके पर प्रधान जज, कुटुम्ब न्यायालय, श्री सुभाष, प्रथम जिला जज श्री अखिलेष तिवारी, तृतीय जिला जज श्री अरविंद कुमार, डालसा सचिव श्री राजेश कुमार, सिविल कोर्ट निबंधक श्री राज कल्याण, प्रधान मजिस्ट्रेट पूजा कुमारी लाल, न्यायिक मजिस्ट्रेट एस एन तिग्गा बार के अध्यक्ष श्री प्रमोद पुजारी, एलएडीसीएस के सभी 05 चयनित अधिवक्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री पाल ने कहा कि अब लोहरदगावासियों को निःशुल्क न्याय एवं विधिक सहायता व्यापक स्तर पर मिलेगी क्योंकि अब 05 अधिवक्ता जिनका चयन एल ए डी सी एस में हुआ है वो जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पूर्णकालिक सेवा देंगे जिनके लिए उन्हें हर माह मानदेय भी दिया जायेगा। प्राधिकार के सचिव श्री राजेश कुमार ने बताया कि झालसा, रांची के निर्देश पर एल ए डी सी एस का चयन हुआ है. जिनको जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा आज कार्यालय मुहैया कराया गया, जिसमें फरियादियों को बैठने की जगह, कंप्यूटर, फोटोकॉपी मशीन, इंटरनेट सेवा आदि मुहैया कराई गई है। एलएडीसीएस पैनल के अधिवक्ता न सिर्फ कोर्ट में गरीब अभियुक्तों का बचाव करेंगे बल्कि समय-समय पर विद्यालयों में जाकर विभिन्न विषयों पर जागरूकता अभियान भी चलाएंगे। बार अध्यक्ष प्रमोद पूजारी ने नव चयनित एलएडीसीएस के अधिवक्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि लोहरदगा के गरीब मुवक्किलों को अब बेहतर व त्वरित न्याय मिल सकेगा।
एलएडीसीएस कार्यालय का हुआ उद्घाटन
