लोहरदगा। उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में बुधवार को पथ निर्माण से संबंधित बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में हुई। बैठक में मुख्य रूप से ग्रामीण कार्य विभाग, लोहरदगा द्वारा किये जा रहे कार्यो में- सेन्हा प्रखण्ड में मेढ़ो पुल रोड से कोराम्बे तक जर्जर पथ निर्माण एवं मेढ़ो पुल के जीर्णोद्वार, कुज्जी उच्च विद्यालय पीडब्ल्यूडी पथ से बसारडीह ग्राम तक दो किमी पथ निर्माण, किस्को प्रखण्ड के बगड़ू पंचायत अंतर्गत ग्राम पतरातू से ग्राम आराहासा होते हुए मंजूरमती उच्च विद्यालय महादेव आश्रम तक कुल 07 किमी पक्की सड़क निर्माण की समीक्षा की गई। उपरोक्त बिंदुओं पर बैठक में उपस्थित सहायक अभियंता द्वारा कार्य प्रगति की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया गया। उपायुक्त द्वारा सनई हपात पथ में तीन उच्च स्तरीय पुल निर्माण, पाखर में पथ निर्माण योजनाओं की भी समीक्षा की गई व आवश्यक निदेश संबंधित विभाग को दिये गये. बैठक में उप विकास आयुक्त समीरा एस, अनुमण्डल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी, संबंधित विभागों के अभियंता उपस्थित थे।
डीसी ने की पथ निर्माण से संबंधित बैठक
