लोहरदगा। बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत मनरेगा द्वारा प्रखंड सभागार सेन्हा में प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बिरसा हरित ग्राम योजना के अन्तर्गत सुचारु रूप से संचालन हेतु बागवानी सखी और बागवानी मित्र को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव के तहत वृक्षमाला नदी तट संरक्षण अभियान की सुरुआत की गई और सभी पंचायत में संचालन करने का निर्देश भी दिया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षक प्रखंड कार्यक्रम पदादिकारी मनरेगा निलेन्द्र कुमार द्वारा जेएसएलपीएस, प्रदान संस्था के प्रतिनिधि, सहायक अभियन्ता और मेट तथा बागवानी सखी, बागवानी मित्रों को मिश्रित बागवानी के लिए गड्ढा खुदाई, गड्ढा भराई, जानवर रोधक खाई, खाद तथा दवा की मात्रा के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया। साथ ही बगवानी के लिए बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत स्थल चयन कर पंचायत सचिव रोजगार सेवक को कार्य प्रारम्भ करने का निर्देश दिया गया। प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा योजना के अन्तर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के माध्यम से वर्ष 2023-2024 में लगभग दो सौ एकड़ जमीन में आम बागवानी करने का लक्ष्य रखा गया। मौके पर जिला से प्रदान संस्था के पदादिकारी गोल्डन कुमार,बीपीओ निलेन्द्र कुमार, जेई संजीत कुमार, तनु कुमारी, पंचायत सचिव महिपाल उराँव, भैया भगत, अधीश खाखा, रिजवान अख्तर, नागमनी उराँव, ओमप्रकाश साहु, रोजगार सेवक रेखा कुमारी, अंजू तिर्की,कृष्णा राम,परवीन कुमार के अलावे सैकड़ो बागवानी सखी और बववानी मित्र उपस्थित थे।
सेन्हा में बागवानी सखी व मित्र की दिया गया प्रशिक्षण
