लोहरदगा। कोरोना काल के बाद पूरी तरह से हज लगे प्रतिबंध और भारत सरकार और सऊदी सरकार के मोहादे पर इस बार पूरे भारत से हज कोटा बढ़ा दी गई है. साथ इस बार झारखंड से भी तकरीबन साढ़े तीन हजार आजमीन हज के लिए फार्म दाखिल किए है। लोहरदगा के हज कमिटी के संयोजक मास्टर हाजी हासिम ने बताया की इस बार लोहरदगा से लगभग पैंतालीस पुरुष महिलाएं हज का दरखास्त भरें और ये बड़ी खुशी की बात है की सभी का दरखास्त को मंजूर हज कमिटी झारखंड कर लिया है। हाजी हासिम ने आगे बताया की लोहरदगा में अब तक तीन प्रशिक्षण दी जा चुकी है इस बार वही हज में जा सकते हैं जिन्होंने कोरोना के दोनो डोज लगवा लिया हो साथ ही स्वस्थ हो। इसी कड़ी में बुधवार को होटल सफा अमला टोली में सभी हज पर जाने वाले हाजियों की स्वास्थ जांच शिविर आयोजित की गई।लोहरदगा सदर अस्पताल की ओर से डॉक्टर एसएस खालिद तथा सहायक के रूप में डॉक्टर अकरम, स्वास्थ कर्मी मो इरफान ने सबका जांच किया. मौके पर हाजी अली मास्टर अशरफ खान, रोजामत अंसारी, रुस्तम अंसारी, सोएब अख्तर, इब्राहिम खलीफा, सोहैल अहमद नुसरत अंसारी, मुबारक अंसारी, मोइन अंसारी, नीलोफर खुर्शीद, सालेहा खातून, मोमिना खातून आदि मौजूद थे।
हज 2023 की तैयारी जोरों पर : हाजी हाशिम
