लोहरदगा। झारखण्ड राज्य पेंशनर समाज आगामी 10 अप्रैल को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को उपायुक्त के माध्यम से संलेख समर्पित करेगी। यह निर्णय बुधवार को पेंशनर भवन में आयोजित सामान्य परिषद की बैठक में की गई। बैठक की अध्यक्षता सजीत कुमार लकड़ा ने की। बैठक में पेंशनरों की मांगों में चिह्नित अस्पतालों में कैशलेस चिकित्सा की सुविधा,18 महीना का रोक रखा गाया डीए का भुगतान, सभी राज्यों में पुरानी पेंशन, रेल टिकट में पूर्व की भांति छूट, 12 वर्षों कम्युटेशन की कटौती, आयकर से मुक्ति, एक राष्ट्र एक पेंशन, 75% पेंशन एवं पारिवारिक पेंशन 50%, डीए -डीआर की घोषणा की तिथि से ही केन्द्रीय एवं राज्य कर्मियों एवं पेंशनरों पर लागू, छत्तीसगढ की भाँति राँची में सिपीपीसी का सृजन, पेंशन कार्यालय का निर्माण आदि मुख्य है। बैठक में सर्व सम्मति से लोहरदगा पेंशनर समाज के जिला महिला प्रकोष्ठ का निर्वाचन, चुनाव पदाधिकारी राज्याध्यक्ष सुशीला तिग्गा, महिला प्रकोष्ठ एवं सजीत कुमार लकड़ा, पेंस जिला अध्यक्ष की देखरेख में किया गया. जो निम्न प्रकार है जिसमे संरक्षक देवमनी कुमारी, सम्मानित अध्यक्ष सूर्यमुखी कुजूर, अध्यक्ष- सुभद्रा देवी, उपाध्यक्ष सावित्री देवी, बिसनी उराईन, सुशीला तिग्गा, जिला सचिव:-बरदानी बेक, संयुक्त सचिव- सुवासी कुजूर, शान्तिदेवी, मंजू तिग्गा, कोषाध्यक्ष- जानकी देवी, कार्यालय सचिव- सुकरी उराईन को बनाया गया है।
झारखण्ड राज्य पेंशनर समाज की बैठक आयोजित
