लोहरदगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी चंद्रमौली सुनंदा दास ने जिले के सभी राजकीय, राजकीयकृत, प्रोजेक्ट एवं प्लस टू हाई स्कूल के प्रिंसिपल से वरीय वेतनमान स्वीकृति को लेकर पत्र जारी कर रिपोर्ट मांगा है। डीईओ सुनंदा दास ने कहा कि वैसे शिक्षक-शिक्षिकाएं जो मार्च 2023 तक 12 वर्ष की अटूट सेवा पूर्ण पूर्ण कर चुके हैं। वैसे शिक्षक-शिक्षिकाओं की सेवा पुस्तिका, कार्यकलाप प्रतिवेदन, स्वच्छता प्रमाण पत्र एवं गोपनीय चरित्र पुस्तिका के साथ संबंधित विद्यालय के प्रिंसिपल कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। प्रिंसिपल को इस आशय का प्रमाण पत्र देना होगा कि किसी भी शिक्षक शिक्षिका का नाम जारी प्रतिवेदन में छूटा नहीं है।