जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम में शामिल हुए किस्को के कांग्रेसी

लोहरदगा। किस्को प्रखंड कांग्रेस कमेटी के बैनर तले कांग्रेसी के लोकप्रिय नेता राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किए जाने के विरोध में जय भारत सत्याग्रह रैली निकाली गई। जिसमें किस्को प्रखंड अध्यक्ष युवा नेता यूनुस अंसारी की अगुवाई में किस्को से बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता के द्वारा निकाली गई। जिसमें कांग्रेसी किस्को से केंद्र की तानाशाही सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए वाहन के माध्यम से लोहरदगा कचहरी मोड़ स्थित देशवली स्थान पहुंचकर वहां से समाहरणालय मैदान तक पैदल रैली निकाली गई। जिसके बाद समाहरणालय मैदान में आयोजित जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम में सम्मिलित हुए । जिसमें अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव सह झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रभारी अविनाश पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, स्थानीय विधायक सह मंत्री रामेश्वर उरांव, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, कृषि मंत्री बदल पत्रलेख, राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू मौजूद थे। वहीँ रैली के दौरान प्रखंड अध्यक्ष यूनुस अंसारी ने कहा कांग्रेस के लोकप्रिय नेता राहुल गांधी के संसद सदस्यता को केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा साजिश के तहत समाप्त किए जाने को लेकर आंदोलन किया गया। उन्होंने कहा राहुल गांधी के द्वारा भारत जोड़ो यात्रा जो कन्याकुमारी से कश्मीर तक हुई थी इस यात्रा से राहुल गांधी एवं कांग्रेस पार्टी को जबरदस्त जनसमर्थन मिला और पूरे देश में राहुल गांधी की लोकप्रियता बढ़ी है इसी से घबराकर केंद्र की मोदी सरकार राहुल गांधी के खिलाफ एक षड्यंत्र रचना शुरू कर दिया और एक पुराने मामले को लेकर गुजरात के सूरत के निचली अदालत द्वारा 2 वर्षों की सजा सुनाई और मोदी सरकार तत्परता दिखाते हुए उनके संसद सदस्यता को रद्द करवाया यहां तक कि उन्हें सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस भी थमा दिया गया जो इस बात को साबित करता है कि देश के अंदर अब लोकतंत्र समाप्त हो गया है मोदी सरकार अभिव्यक्ति की आजादी को खत्म करना चाहते हैं और विपक्ष की आवाज को दबाना चाहते हैं। लेकिन कांग्रेसी किसी भी परिस्थिति में दबने वाले नहीं हैं और आवाज उठाकर आंदोलन करते रहेंगे।

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *