लोहरदगा। कैरो हुमाना पीपुल टू पीपुल इंडिया संस्था के सहयोग से तेजस्विनी परियोजना के अंतर्गत महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित तेजस्वनी परियोजना के अंतर्गत कैरो प्रखण्ड के हनहट क्लस्टर मैदान में सभी पंचायत के सभी क्लबो के किशोरी, युवतियो एवम बालिकाओ के द्वारा खेल कूद का प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका शुरुआत जिला बाल सरक्षंण पदाधिकारी लोहरदग्गा से श्री बीरेंद्र कुमार, डीआरआईयू से नीरज कुमार, निरंजन कुमार, कैरो थाना प्रभारी हरिओम करमाली, हनहट मुखिया सरवन मुंडा, स्कूल प्रभारी अनिल सिन्हा, मीडिया प्रभारी मंटु तिवारी के द्वारा फीता काटकर मैच की शुभारंभ किया। वही सभी बारी बारी से भाषण दिए। मौके पर जॉन टीम से राजेन्द्र शर्मा, कृष्ण कुमार यादव, डीके टीम से ट्रेनिंग स्पेशलिस्ट रमेश चनेजा, चंद्रपाल सर, उधोगनी से दुर्गेश, प्रखंड समन्वयक कुंजमोहन शर्मा, शिवानी शर्मा, जय कुमार, क्षेत्र समन्वयक मोनिका लकड़ा, प्रियंका कुमारी, फरहत जबी, मुन्ना राम, संकुल समन्वयक संगीता, सुरैया, पुष्पा, सरिता, कबड्डी कोच शिल्पी, रेशमी कुमारी, युवा उत्प्रेरक किरण देवी, ललिता, रेहाना, किरण उरांव, सुनीता, बिरसमुन्नी आदि उपस्थित थे।
बाल-विवाह रोकथाम को ले जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
