लोहरदगा। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में संचालित 15वें वित्त योजना के तहत विकास योजना का निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार चोपड़ा ने कहा संचालित कार्य को ससमय पूर्ण कर नए विकास योजना को संचालित करें. उक्त बातें लोहरदगा जिला अंतर्गत सेन्हा प्रखंड के बूटी,bभड़गांव, मुर्की तोडार पंचायत भ्रमण कर निरीक्षण के दौरान कहा गया। साथ ही उन्होंने कहा पंचायत समिति कोष से प्रखंड क्षेत्र में 15 वीं वित्त योजना से 14 पंचायत समिती द्वारा क्षेत्र में छोटी छोटी नया योजना लिया गया है। जानकारी देते हुए श्री चोपड़ा ने लाभुक समिति को कहा की कार्य को गुणवकता पूर्ण करें। और जहां समझ में नही आता है तो कनीय अभियंता से संपर्क स्थापित कर योजना को गति प्रदान कर अप्रैल माह में पुरा करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावे कहा गया कि अगर यह सब योजना समय से पूर्ण होता है तो मापी पुस्तिका तैयार कर भुकतान लें। मौके पर बीडीओ अशोक कुमार चोपड़ा, सत्यकाम श्रीवास्तव, सुजित कुमार आदि उपस्थित थे।
15वें वित्त योजना से संचालित कार्य को ससमय करें पूर्ण : बीडीओ
