लोहरदगा। झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख लोहरदगा जिले के दौरे पर आए थे। इसी क्रम में लोहरदगा जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व कार्यकारी जिलाध्यक्ष आलोक कुमार साहू कृषि मंत्री बादल पत्रलेख से मुलाकात कर उन्हें बताया कि झारखंड सरकार ने राज्य के सूखे से प्रभावित 22 जिलों के 226 प्रखंडों में किसानों को राहत देने के लिए झारखंड राज्य फसल राहत योजना के तहत राज्य सरकार के 3 वर्ष पूरा होने के मौके पर 29 दिसंबर 2022 को किसानों के खाते में एकमुश्त राशि ₹3500 सौ भेजने का निर्णय लिया था। इसके लिए किसानों को आवेदन देने के लिए पोर्टल भी खोला गया था. जिसके तहत लोहरदगा में हजारों किसानों ने फसल राहत योजना के लिए आवेदन भरा था. लेकिन 3 महीना बीत जाने के बावजूद अभी भी लोहरदगा में हजारों किसानों को फसल राहत योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। श्री साहू ने कहा कि किसानों को दोहरा नुकसान हुआ है, वह इसलिए कि जो किसान फसल राहत योजना के लिए आवेदन भरा है, वह किसान लैंपस में सरकार को धान नहीं बेच सकते हैं। भुगतान नहीं होने के कारण किसान काफी चिंतित है। श्री साहू ने मंत्री से अविलंब फसल राहत योजना की राशि का भुगतान शीघ्र करने की मांग किए। मौके पर उपस्थित जिला कृषि पदाधिकारी को मंत्री ने जल्द से जल्द लोहरदगा के किसानों का बकाया राशि का भुगतान शीघ्र करने का निर्देश देते हुए कहा कि मेरे गृह जिला देवघर में किसानों को शत प्रतिशत भुगतान हो गया है तो लोहरदगा में क्या समस्या है। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि अभी 12000 किसानों का भुगतान किया जा चुका है शेष 21000 किसानों को जल्द से जल्द भुगतान करने का आश्वासन दिए. मौके पर जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं जिला उद्यान पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
कृषि मंत्री से मिलकर आलोक साहू ने किसानों का सूखा राहत का बकाया राशि का शीघ्र भुगतान करने की मांग की
