लोहरदगा। सदर प्रखण्ड के निंगनी गांव निवासी धीरू राम सदर अस्पताल लोहरदगा में इलाजरत हैं. जिसे डॉक्टर ने खून की कमी बताई. परिवार के लोग काफी परेशान होकर जय श्रीराम समिति से संपर्क किए. समिति के महामंत्री अजय साहू के तत्काल पहल पर ओंकार सिंह द्वारा एक यूनिट ब्लड दिया गया. मौके पर महामंत्री अजय साहू ने कहा दुख की घड़ी में किसी का काम आना ही मानवता कहलाता है. जिसके दिल में मानवता नहीं वैसे लोग मन की खुशी का अनुभव नहीं कर पाते. त्याग की भावना वाले लोग हमेशा खुश रहते हैं. मौके पर जिला संरक्षक अनूप गुप्ता, नगर अध्यक्ष दीपक साहू, निशा देवी, चिंता देवी समेत आदि लोग मौजूद थे.
श्री राम समिति के सदस्य ने रक्तदान कर दिया मानवता का परिचय
