लोहरदगा। राज्य के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के निधन पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने शोक जताया है. उन्होंने कहा कि आज हम सभी ने झारखंड के एक आंदोलनकारी और राज्य की जनता ने एक लोकप्रिय नेता खो दिया। उन्होंने एक अभिभावक के रूप में हमेशा मार्गदर्शन दिया. कोरोना काल में उनके कार्य कुशलता ने हम सभी को प्रोत्साहित किया. खुद कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी उन्होंने कभी भी हार नहीं मानी और लड़ाई लड़ते रहे. आज भले ही वे काल के गाल में समा गए लेकिन टाइगर हमेशा जिन्दा था जिन्दा रहेगा. कहा कि अपने कर्मो से झारखंड आंदोलन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी.राज्य की जनता की सेवा के लिए वे हमेशा तत्पर रहते थे. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार और समर्थकों को दुःख सहने की शक्ति दे.