लोहरदगा। मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में झारखंड के शिक्षा मंत्री एवं सरस्वती शिशु मंदिर गुंजरडीह, बोकारो के सचिव जगन्नाथ महतो के असामयिक निधन पर शोक सभा आयोजित की गई. शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को संबल प्रदान करने के लिए प्रार्थना की जिसके बाद अवकाश घोषित किया गया. शोक व्यक्त करने वालों में विभाग प्रमुख अखिलेश कुमार, अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष विनोद राय, सचिव अजय प्रसाद, शिक्षाविद कृष्णा प्रसाद, डॉ शशि गुप्ता, सदस्य शोभा देवी, जीतराम बड़ाईक, प्राचार्य उत्तम मुखर्जी एवं शिक्षक- शिक्षिकाओं में प्रीति कुमारी गुप्ता, नीतू कुमारी, रेणु कुमारी, रश्मि साहू, यशोदा कुमारी, ऋद्धि मिश्रा, कविता कुमारी, चेतना प्रिया आदि शामिल थे.
शिक्षा मंत्री के निधन पर विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शोक सभा आयोजित
