लोहरदगा। जिला स्तरीय अंडर-17 सब जूनियर बालक फ्रीस्टाइल, ग्रीको रोमन स्टाइल एवं बालिका फ्रीस्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता चयन ट्राइल, लोहरदगा बीएस कॉलेज स्टेडियम में रविवार 9 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से आयोजित किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए लोहरदगा जिला कुश्ती संघ के कोषाध्यक्ष रामकिशोर टाना भगत ने बताया कि प्रतियोगिता में लोहरदगा जिला का कोई भी खिलाड़ी भाग ले सकता है। इस प्रतियोगिता में 2006, 2007 एवं 2008 के जन्मतिथि वाले खिलाड़ियों को मेडिकल सर्टिफिकेट-पैरेंटल सर्टिफिकेट वाले प्रतिभागी खिलाड़ी भाग ले सकेंगे. लोहरदगा जिला कुश्ती संघ के सचिव अजीत भगत ने कहा जिस भी खिलाड़ी का चयन किया जाएगा वे राज्य स्तरीय सब जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता सह चयन ट्रायल में भाग ले सकेंगे जो रांची में 13 अप्रैल को गणपत राय इंडोर स्टेडियम खेल गांव होटवार में खेला जाएगा।