लोहरदगा। नगर क्षेत्र के बाबा मठ परिसर में गुरुवार चैत्र पूर्णिमा व हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। हनुमान जन्मोत्सव पर आयोजित भव्य भंडारे का आयोजन चैती दुर्गा पूजा सेवा समिति बाबा मठ व संकटमोचन सेवा समिति बाबा मठ द्वारा किया गया था। हनुमान जन्मोत्सव पर आयोजित धार्मिक अनुष्ठान के पश्चात भंडारा का आयोजन किया गया। भंडारे में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे. श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। मौके पर समिति के अध्यक्ष संतोष लकड़ा, त्रिलोक साहू, राजू वर्मा, रंजीत वर्मा, पंकज साहू, पप्पू विश्वकर्मा समेत बड़ी संख्या में समिति के सदस्य व श्रद्धालु मौजूद थे।
हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य भंडारे का हुआ आयोजन, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
