लोहरदगा। लोहरदगा शहरी क्षेत्र में दिन प्रतिदिन सड़क जाम की समस्या गहराते जा रही है. सड़क जाम रहने से आवागमन कर रहे लोगों को काफी परेशानियों से गुजरना पड़ता है. जाम के कारण लोग घंटो समय व्यतित करने को मजबूर है. परंतु इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. जिससे लोगों को सड़क जाम से निजात मिल सके. शनिवार को शहरी क्षेत्र के विभिन्न इलाको में जाम की स्थिति देखी गई. जिससे लोगों को काफी परेशानियों से गुजरना पड़ा.
लोहरदगा में सड़क जाम की समस्या बरकरार
