लोहरदगा। जिले में बिजली की अनियमित आपूर्ति से लोग परेशान है. विभाग द्वारा 24 घंटे में बिजली उपभोक्ताओं को मात्र 10 से 12 घंटे ही बिजली आपूर्ति की जा रही है. इससे उद्यमी, गृहणि, विद्यार्थी, दुकानदार सभी त्रस्त है. बिजली समय से नहीं मिलने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिले में कुटिर उद्योग की स्थिति बिजली आपूर्ति नहीं होने से दयनीय हो गई है. विद्यार्थियों का पठन पाठन बाधित हो रहा है. इलेक्ट्रानिक सामान विक्रेता से लेकर इलेक्ट्रानिक सामानों का उपयोग करने वाले भी त्रस्त है. शहर तो शहर गांव में भी यही हाल है. किसानों को सिंचाई के लिए बिजली नहीं मिलने से खेतो में लगे पौधे की सिंचाई नहीं हो रही है. कुछ सामर्थ किसान भीलियस के माध्यम से अपने खेतो की पटाई कर रहे है लेकिन उन्हें महंगे डीलज एवं पेट्रोल खरीदना मुश्किल हो रहा है. बिजली विभाग द्वारा लोड सेडिंग के नाम पर बिजली की कटौती की जा रही है लेकिन आम उपभोक्ताओं को लोड़ सेडिंग की सूचना नहीं रहने के कारण परेशानी हो रही है.