लोहरदगा। जिला प्रशासन द्वारा लोहरदगा के विज्ञान भवन में संचालित होमी जे भाभा कोचिंग सेंटर में इंजीनियरिंग एवम मेडिकल की प्रवेश परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को तैयारी करवाई जा रही है। इसी संबंध में आज गुरुवार से नीट के विद्यार्थियों के लिए अलग से टेस्ट सीरीज बैच की शुरुआत की गई जिसमे मई में होने वाली परीक्षा को ध्यान में रखते हुए तैयारी करवाई जाएगी। होमी जे भाभा कोचिंग सेंटर द्वारा नीट के छात्रों को उनकी तैयारी के लिए 6 अप्रैल से 6 मई तक नीट के छात्रों के लिए एक टेस्ट सीरीज़ का आयोजन किया जा रहा है। पहली टेस्ट सीरीज़ में उपस्थित छात्रों की संख्या 24 थी। इस नीट टेस्ट सीरीज से छात्रों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए सभी फैकल्टी अपने हिसाब से प्रश्न तैयार करते हैं तथा टेस्ट के बाद उसको लेकर चर्चा का सत्र भी रखते हैं कोचिंग सेंटर में नए बैच के लिए आवेदन प्रक्रिया भी 10 अप्रैल तक चालू है। आवेदन प्रारूप विज्ञान भवन या जिला योजना कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। उक्त जानकारी जिला योजना कार्यालय, लोहरदगा की ओर से दी गयी।