लोहरदगा। सेन्हा थाना क्षेत्र के चितरी डांडु ग्राम से रविवार सुबह लगभग 8 बजे युवती मिली कुमारी के लापता की सूचना गुरुवार को सेन्हा थाना में देते हुए पिता फूलचंद उरांव ने सनहा दर्ज करने तथा प्रशासनिक सहयोग का गुहार लगाया। वहीं पिता फूलचंद उरांव ने बताते हुए कहा कि रविवार को सुबह में मेरी पुत्री मिली कुमारी अपने माँ से बोल कर घर से निकली की मुहँ धोने जा रहें है। उस समय उसकी मां खाना बना रही थी। और मैं काम करने चला गया था। इसी दरमियान मिली कुमारी काफी समय तक घर नही आई तो उसकी मां ने असपास में छानबीन करते हुए मुझे सूचना दी। बताते हुए कहा कि जैसे ही पुत्री के लापता की सूचना प्राप्त होते ही मैं अपने एवं परिवार के सहयोग से रिश्तेदार में छानबीन करने लगा लेकिन आज तक कोई सुराग नही मिलने पर पिता फूलचंद उरांव ने सेन्हा थाना में लिखित आवेदन के माध्यम से थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान को अवगत कराते हुए सनहा दर्ज करने तथा प्रशासनिक सहयोग का गुहार लगाया। इस संदर्भ में थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए कहा कि युवती के पिता द्वारा प्राप्त आवेदन के आलोक में मामला को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अग्रतर कारवाई में जुट गई है।
युवती के लापता होने पर परिजनों ने सेन्हा थाना में लगाई अर्जी
