लोहरदगा। मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर +2 विद्यालय लोहरदगा में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया. स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख ऋद्धि मिश्रा ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है और उन्होंने निरोग रहने के लिए संतुलित आहार और स्वस्थ दिनचर्या को अपनाने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम में भैया बहनों को विश्व स्वास्थ्य दिवस पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई. कार्यक्रम में प्रीति कुमारी गुप्ता, रश्मि साहू, चेतना प्रिया, कविता कुमारी, रेणु कुमारी, यशोदा कुमारी, आरती भगत, नीतू कुमारी सहित शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है : ऋद्धि
