लोहरदगा। सेन्हा थाना क्षेत्र के चंदवा एवं गढ़गांव से दो युवक को सेन्हा पुलिस ने नाबालिक लड़की अपहरण एवं दुष्कर्म मामले के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि बगड़ू थाना क्षेत्र कि नाबालिक लड़की मंडा मेला हापामुनि देखकर लौट रही थी, इसी बीच नाबालिक लड़की को अपहरण कर चंदवा गांव स्थित अपने ही मकान में सुजीत उराँव रखा था। वहीं थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान ने अपहरण एवं दुष्कर्म मामला प्रकाश में आते ही उन्होंने कहा नाबालिक लड़की के परिजनों द्वारा अपहरण मामला का लिखित शिकायत प्राप्त हुआ था। जिसके आलोक में सेन्हा थाना पुलिस मामला को संज्ञान में लेते हुए कांड संख्या 42/23 दर्ज कर धारा 363, 366,b354 बी, 342, 34 भादवी एवं पोक्सो एक्ट 8 के तहत थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुआनि शर्मा भगत शस्त्र बल के सहयोग से कारवाई करते हुए गढ़गांव निवासी शिला उराँव के 19 वर्षीय पुत्र सुजीत उराँव एवं चंदवा निवासी स्वर्गीय देव सागर उराँव के 24 वर्षीय पुत्र कार्तिक उराँव को नाबालिक लड़की के अपहरण करने तथा दुष्कर्म करने के आरोप पर गिरफ्तार कर जांचोपरांत मेडिकल करवाते हुए शुक्रवार को जेल भेज दिया है.