विधानसभा में शिक्षा मंत्री के पार्थिव शरीर को ऐनुल अंसारी ने दी श्रद्धांजलि

लोहरदगा। झारखंड के राजनीतिक जगत में टाइगर के नाम से मशहूर झामुमो के आईकॉन वर्तमान झारखंड सरकार में शिक्षा मंत्री के पद पर आसीन जगरनाथ महतो विगत लंबे समय से बीमार चल रहे थे. जिनका इलाज चेन्नई के अस्पताल में चल रहा था. इधर बीते गुरूवार को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का इलाज के दौरान चेन्नई के अस्पताल में निधन होने की खबर से पुरा झारखंड मर्माहत था. इसे लेकर राज्य सरकार की ओर से शिक्षा मंत्री के राजकीय सम्मान में दो दिवसीय शोक मनाने का निर्णय लिया गया. इधर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर सुबह 7:45 बजे रांची के विधानसभा सभागार में लाया गया. जहां पर लोहरदगा के झामुमो नेता सह कुड़ू प्रखंड उप प्रमुख ऐनुल अंसारी ने दिवंगत आत्मा के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया एवं शिक्षा मंत्री टाइगर जगरनाथ महतो के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि टाइगर जगरनाथ महतो का हमारे बीच से असामायिक चले जाना झारखंड के हर छेत्र में गमगीन सा माहौल हो गया है. उन्होंने कहा कि जगरनाथ दा झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्तंभ और आइकॉन के रूप में शुरू से ही कार्य करते रहे थे. साथ ही झारखंडियों के हित के लिए हमेशा आवाज बुलंद करते रहे थे. आज टाइगर दा हमारे बीच से अचानक चले गए परंतु उनकी कमी हमेशा खलेगी. ऐनुल अंसारी ने कहा कि झारखंड की जनता एक ऐसे लीडर को खो दिया है जिसकी भरपाई कर पाना संभव नहीं है.

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *