कुडू। प्रखंड के ग्राम सुंदरु आदिवासी टोला के ग्रामीणों की शिकायत पर लोहरदगा जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व कार्यकारी जिलाध्यक्ष आलोक कुमार साहू कांग्रेसियों के साथ सुंदरू आदिवासी टोला गांव पहुंचकर वहां के ग्रामीणों से रूबरू हुए. मौके पर ग्रामीणों ने श्री साहू को बताया कि आदिवासी टोला में 25 केवी का दो ट्रांसफार्मर विगत 2 माह से खराब है, जिसके कारण जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने श्री साहू से अविलंब दोनों ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग किये. मौके पर श्री साहू ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड सरकार सभी क्षेत्रों में बेहतर कार्य कर रही है तथा समस्याओं का निदान त्वरित गति से किया जा रहा है। दो माह से गांव में बिजली नहीं रहने के कारण जनता को काफी परेशानी हो रही है। कांग्रेस पार्टी अनवरत जनहित में काम करती है. श्री साहू ने मौके पर से ही लोहरदगा विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता से वार्ता कर यहां के बिजली की समस्याओं से उन्हें अवगत कराते हुए शीघ्र दो ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने की बात कहें. कार्यपालक अभियंता ने शीघ्र दोनों ट्रांसफार्मर बदलने का आश्वासन दिए. मौके पर लोहरदगा विधानसभा युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष लाल विकास नाथ शाहदेव, मनीष शर्मा, देवी भगत, जगारनाथ उरांव, सुरेश उरांव, बालदेव उरांव, अनिल उरांव, तौहिद अंसारी, बबलू उरांव, विष्णु उरांव, करमा उरांव, अनीता उरांव, शांति कुमारी सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.
दो माह से जले ट्रांसफार्मर को शीघ्र बदलकर नया ट्रांसफार्मर लगाए विभाग : आलोक साहू
