लोहरदगा। सेन्हा थाना के सीमावर्ती सेरेंगदाग थाना के सिंदूर गांव स्थित जर्जर पुलिया के समीप बना खाई में गिरने से बाइक सवार दो लोग घायल हो गया। वहीं स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनो को खाई से निकलते हुए इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया। घायल की पहचान ऊपर तुरियाडीह निवासी जगदीश उराँव के 16 वर्षीय पुत्र शेखर उरांव तथा भूखल उराँव के 19 वर्षीय पुत्र सरोज उराँव के रूप में किया गया। बताया जाता है कि दोनो लड़का चापरोंग मेला देख कर देर शाम अपना घर ऊपर तुरियाडीह लौट रहा था। इसी दरमियान मुंगो सिंदूर पथ में प्राथमिक विद्यालय के समीप बना पुलिया पूर्व से ध्वस्त होने के कारण बाइक सवार दोनो लड़का बगल से पार हो रहा था कि बाइक अनियंत्रित हो गया और टूटा हुआ पुलिया के खाई में जा गिरा. जिससे दोनो को गम्भीर चोटें लगने की बात बताई जा रही है। साथ ही बताया जाता है कि आए दिन छोटी छोटी घटना टूटा हुआ पुलिया को लेकर होते रहता है। जिसपर संबंधित विभाग के अधिकारी मौन है। और बड़ी हादसा होने का इंतजार किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार बता दें कि क्षतिग्रस्त पुलिया को लेकर पूर्व में समाचार के माध्यम से प्रशासनिक पदाधिकारी को अवगत कराया गया था। परंतु जिला अधिकारी का ध्यान आकृष्ट नही होने के कारण आज भी जर्जर स्थिति में पुलिया देखने को मिल रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार बता दें कि यह पुलिया एक वर्ष पूर्व बरसात के मौसम में टूट गया था। जिससे ग्रामीणों के बीच यातायात को लेकर समस्या बना हुआ है। यह पथ मुंगो हाई स्कूल के समीप से रंकुली सिंदूर तुरूर सहित अन्य गांव को जोड़ती है।
क्षतिग्रस्त पुलिया में गिरा बाइक सवार दो घायल
