लोहरदगा। शहरी क्षेत्र के पतराटोली स्थित संत बेर्नादेत चर्च कैमो पतराटोली में शुक्रवार को गुड फ्राइडे के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य रूप से मुख्य अनुष्ठाता थॉमस पावथिल, फादर वीरेंद्र खलखो, फादर जार्ज टोप्पो, फादर लुकुस रुंडा, फादर देवनिस एक्का उपस्थित थे. मुख्य अनुष्ठाता थॉमस पावथिल ने कहा की आज के दिन ईसाई समाज के लोग प्रभु येशु के बलिदान को याद करते हैं. आज के दिन ही प्रभु येशु को क्रूस पर चढ़ाया गया था. और वह दिन शुक्रवार था, उन्होंने अपने संदेश में कहा कि ईश्वर ने संसार को इतना प्यार किया कि अपने इकलौते पुत्र को दुनिया में भेजा. आज हमने येसु के क्रूस यात्रा को याद किया. हमारे जीवन में सब कुछ ईश्वर की इच्छा से होता है. प्रभु यीशु ने अपने पिता की इच्छा के अनुसार अपना जीवन जिया. प्रभु यीशु ने अपने दुख को स्वीकारा और सहा. इससे पूर्व धार्मिक कार्यक्रम की शुरुआत क्रूस रास्ता के साथ शुरू हुई. मौके पर क्रूस रास्ता की झांकी निकाली गई. जिसमें पहले स्थान पर ज्ञान प्रकाश कुजुर, दूसरे स्थान पर ओमीना तिग्गा, तीसरे स्थान पर विजय बारला, चौथे स्थान पर रश्मि वीणा कुजुर, पांचवें स्थान पर अनुप तिर्की, छठे स्थान पर आभा ग्लोरिया कुजूर, सातवें स्थान पर स्टेला सोरेंग, आठवें स्थान पर सुषमा डाग, नौवें स्थान पर प्रीतम कुजुर, दसवें स्थान पर सिस्टर स्लोमी तिर्की रही, वही गीत संचालन युवा संघ के द्वारा किया गया. मौके पर मुख्य रूप से राजू बेनाड कुजुर, राजन कुजुर, फिलिप एक्का, सुनील खाखा, कुलदीप किंडो, अगस्टिन टोप्पो, नरेंद्र मिंज, अशोक तिग्गा, प्रदीप खेस, रंजीत किंडो, अजय कुजुर, अनूप तिर्की पंकज कुजुर, विकास लकडा सहित काफी संख्या में विश्वासी समाज के लोग मौजूद थे.
संत बेर्नादेत चर्च कैमो पतराटोली में मना गुड फ्राइडे, विश्वासी समाज ने प्रभु येशु को किया याद
