लोहरदगा। जिले के कुड़ू थाना क्षेत्र के मकांदु स्थित श्री बालाजी स्टोन एजेंसी के क्रेशर प्लांट में शुक्रवार की रात पीएलएफआई उग्रवादी दस्ता कृष्णा यादव का उत्पात देखने को मिला है. स्टोन खदान में कार्य कर रहे एक पोकलेन मशीन और एक डीजी जेनरेटर को आग के हवाले कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार सात की संख्या में नकाबपोश हथियार बंद अपराधी खदान में घुसे और पोकलेन में कार्य कर रहे ऑपरेटर धर्मेंद्र यादव को पॉकलेन मशीन से नीचे उतारकर पीएलएफआई उग्रवादी कृष्णा यादव को पैसे नहीं दिए जाने की बात कहकर मशीन में आग लगाकर सभी अपराधी चलते बने. वहीं इस आगजनी की घटना से मजदूरों में भय का माहौल है और इससे कंपनी को लगभग डेढ़ करोड़ रूपए का नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है. घटना के बाद लोहरदगा एसपी और मुख्यालय डीएसपी सहित कुड़ू थाना प्रभारी मौके पर पहुंच घटना का जायजा लेते हुए पीएलएफआई नक्सलियों की धर पकड़ में जुट गए हैं. थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह ने कहा घटना घटित हुई हैं, पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है, जल्द घटना को अंजाम देने वालों की गिरफ्तारी होगी.
पीएलएफआई उग्रवादियों ने पोकलेन मशीन व डीजे जलनेटर को किया आग के हवाले
