लोहरदगा सेन्हा थाना के समीप लोहरदगा गुमला नेशनल हाइवे 143 ए मुख्य पथ पर डीटीओ मनीष कुमार के नेतृत्व में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। वाहन जांच के दौरान छोटी वाहन से लेकर भारी वाहन संबंधित कागजात की जांच किया गया। जिसमें त्रुटि पाए जाने पर 7 बाइक को जब्त कर सेन्हा थाना में सुरक्षित रखा गया है। बताया जाता है कि जब्त बाइक का कागजात में त्रुटि पाया गया है। जिसको लेकर परिवहन नियम के अनुसार बाइक मालिक से जुर्माना राशि की वसूली किया जाएगा। परिवहन विभाग कर्मियों के अनुसार बता दें कि ससमय वाहन के कागजात दुरुस्त नही किए जाने से विभाग के राजस्व क्षति हो रहा है और वैसे वाहन मालिक नियम को ताख पर रखकर धड़ले से वाहन परिचालन करवा रहा है। जिसको लेकर जिला के अलग अलग क्षेत्र में आदेशनुसार लगतार वाहन जांच अभियान चलाया जाएगा और वैसे वाहन मालिक को चेतावनी दिया गया जिसका वाहन का कागजात अधूरा है। जो ससमय परिवहन विभाग से संपर्क कर कागजात दुरुस्त करा लें. वाहन जांच के दौरान अमरेश भर्ती सहित परिवहन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी के अलावे सेन्हा थाना के पुलिस जवान शामिल थे।
वाहन जांच के दौरान सात बाइक जब्त, होगी कारवाई
