लोहरदगा। सेन्हा थाना क्षेत्र के बदला ग्राम में आइसक्रीम बेचने के दौरान किसी बात को लेकर आइसक्रीम वाले से दोनो युवक का कहा सुनी हुआ और विवाद बढ़ गया. इसी दरमियान आइसक्रीम वाले के साथ स्थानीय दोनो युवक मारपीट करने लगा. जिसकी सूचना सेन्हा थाना को देर शाम देते वर्तमान सेरेंगहातू निवासी मोहादिन अंसारी के 35 वर्षीय पुत्र समीम अंसारी ने मारपीट मामला से लिखित अवगत कराते हुए दो नामजद नितेश कुमार श्रीवास्तव एवं सुकेन्द्र उराँव के विरुद्ध मारपीट का आरोप लगाते हुए कारवाई हेतु सेन्हा थाना में गुहार लगया। वहीं थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान ने जानकारी देते हुए कहा मारपीट मामला का आवेदन प्राप्त होते ही कांड संख्या 43/23 दर्ज कर धारा 341, 323, 504, 506, 295 ए 34 भादवी के तहत त्वरित पुलिस कारवाई करते हुए बदला निवासी ओम लाल के 32 वर्षीय पुत्र नितेश कुमार श्रीवस्तव एवं बदला बोधा टोली निवासी एतवा उराँव के 35 वर्षीय पुत्र सुकेन्द्र उराँव को देर रात गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेजा गया। बताया जाता है कि वर्तमान सेरेंगहातू निवासी समीम अंसारी बिहार राज्य के रोहतास जिला अंतर्गत गोला थाना क्षेत्र के अकौरी गोल का स्थाई निवासी है। फिलहाल लोहरदगा जिला के सेरेंगहातू में किराए के मकान में रहकर जीविकोपार्जन हेतु आइसक्रीम बेचने का कार्य करता है।
मारपीट के आरोप में दो गिरफ्तार, भेजा गया जेल
