विश्व स्वास्थ्य दिवस पर कार्यक्रम आयोजित, निकाली गई साइकिल रैली

लोहरदगा। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस कार्यक्रम का आयोजन एमएलए कॉलेज में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ साइकिल रैली के साथ किया गया. जिसे अनुमंडल पदाधिकारी लोहरदगा अरविंद कुमार लाल ने झंडा दिखला कर रवाना किया। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल ने कहा कि समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना ही इस रैली का उद्देश्य है। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी लोहरदगा तथा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने इस रैली के माध्यम से समाज में स्वस्थ रहने का संदेश देने का काम किया है। साइकिल रैली एमएलए कॉलेज से निकलकर न्यू रोड, पावरगंज, अमला टोली, बड़ा तालाब, अपर बाजार, महावीर चौक, बरवा टोली चौक होते हुए पुनः एमएलए कॉलेज पहुंची जहां विचार गोष्ठी का के रूप में संपन्न हुआ। साइकिल रैली का नेतृत्व स्वयं अनुमंडल पदाधिकारी कर रहे थे। विचार गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए डॉ गणेश प्रसाद ने बतलाया कि स्थापना के 75 वें वर्ष में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस बार विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सबके लिए स्वास्थ्य घोषित किया। इसके लिए शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य के साथ-साथ समाज को भी स्वस्थ होना होगा। राज्य भी स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी भूमिका निभा रहा है तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्व स्वास्थ्य संगठन भी स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूकता एवं सहायता प्रदान कर रहा है। सांसद प्रतिनिधि एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के वाइस पैट्रोन चंद्रशेखर प्रसाद ने कहा कि आप सभी स्वच्छता के दूत है, आपसे यह संदेश दूर-दूर तक जाएगा कि अपने खानपान में नियंत्रण, नियमित योग के द्वारा स्वस्थ रहा जा सकता है। डॉ राजेश ने छात्राओं को दांतो की सफाई एवं स्वच्छता के महत्व को बतलाया। सिटी मैनेजर विजय कुमार ने बतलाया कि लोहरदगा नगर परिषद आप सभी के सहयोग से नगर को स्वच्छ बनाने के लिए तत्पर है, कोरोना काल में भी जब लोग एक दूसरे के निकट आने से भी बच रहे थे सफाई कर्मी आत्मविश्वास के साथ लोगों के स्वच्छता का ख्याल रख रहे थे। इसी का परिणाम रहा कि लोहरदगा में अन्य जिलों की अपेक्षा कम मृत्यु दर रही है। कार्यक्रम को डॉ संजय प्रसाद, कोषाध्यक्ष राहुल कुमार ने भी संबोधित किया। संचालन सचिव अरुण राम एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो स्नेह कुमार ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष डॉ गणेश प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि चंद्रशेखर प्रसाद, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव अरुण राम, कोषाध्यक्ष राहुल कुमार, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सचिव डॉ संजय प्रसाद, डॉ राजेश कुमार, सिटी मैनेजर विजय कुमार, कार्यकारिणी सदस्य प्रोफेसर स्नेह कुमार, जगतपाल केसरी, आलोक कुमार, ओम प्रकाश कसेरा, संतोष कुमार यादव, टीनू साव, मुरारी गोस्वामी, राजकुमार अग्रवाल, बीके बड़ाईक, रुणा कुमारी, गीता कुमारी, अवध किशोर मिश्र, शशि कुमारी, नीति भारतीय, रूबी जयसवाल सहित छात्र छात्राएं उपस्थित होकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *