लोहरदगा। किस्को मोड़ से रिचुघुटा सड़क में अवैध रूप से सड़क के फ़्लैग में फाइबर केबल बिछाने के खिलाफ किस्को थाने में एफ आई आर दर्ज किया गया। लोहरदगा पथ निर्माण विभाग के कनीय अभियंता के द्वारा किस्को थाने में लिखित आवेदन देते हुए सड़क में अवैध रूप से फाइबर केबल बिछाए जाने के खिलाफ लिखित शिकायत की। जिसमें उन्होंने कहा है कि किसी कार्यरत एजेंसी के द्वारा सड़क में बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र लिए ही अवैध रूप से फाइबर बिछाने हेतु गड्ढा कर दिया गया है जिससे सड़क का सतह विरूपित हो रहा है और दुर्घटनाएं होने की संभावना बनी हुई है। वही कार्यरत मजदूरों से बात करने पर पता चला कि पवन सिंह एवं राकेश नामक व्यक्ति के द्वारा कार्य कराया जा रहा है। जिसे लेकर फाइबर केबल बिछाने औऱ सड़क क्षतिग्रस्त करने के कारण कंपनी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की मांग की गई जिसके बाद किस्को थाना प्रभारी के द्वारा कांड संख्या 9/23 धारा 427 आईपीसी, लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम, 1984 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।