लोहरदगा। प्रखंड के ग्राम मुंदो के ग्रामीणों की शिकायत पर रविवार को लोहरदगा जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व कार्यकारी जिलाध्यक्ष आलोक कुमार साहू कांग्रेसियों के साथ ग्राम मुंदो पहुंचकर वहां के ग्रामीणों से रूबरू हुए। मौके पर ग्रामीणों ने श्री साहू को बताया कि ग्राम मुंदो में 25 केवी का दो ट्रांसफार्मर लगा हुआ था। विगत 2 वर्ष पहले एक ट्रांसफार्मर जल गया था तब से आज तक एक ही ट्रांसफार्मर से बिजली की सप्लाई हो रही है जिसके कारण यहां की ग्रामीणों को वोल्टेज की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। कम वोल्टेज होने के कारण पंखा भी नहीं चलता है गर्मी का मौसम भी प्रारंभ हो गया है। ग्रामीणों ने श्री साहू से 2 वर्ष से जले ट्रांसफार्मर को शीघ्र बदल कर नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने की मांग किए। मौके पर आलोक कुमार साहू ने कहा कि 2 वर्षों से जला हुआ ट्रांसफार्मर नहीं बदला जाना दुर्भाग्य बात है जिसके कारण यहां की जनता वोल्टेज की समस्याओं का दंश झेल रही हैं ।जनता की समस्याओं का निदान हो उसके लिए कांग्रेस पार्टी हमेशा सतत प्रयास करती है। मौके पर से ही श्री साहू ने लोहरदगा विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को मुंदो गांव की समस्याओं से अवगत कराते हुए शीघ्र 2 वर्षों से जले 25 केवी का ट्रांसफार्मर को बदल कर नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने की बात कहें। कार्यपालक अभियंता ने आश्वासन दिया कि जल्द ही यहां नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध करा दिया जाएगा। मौके पर अखिलेश्वर साहू, प्रभु साहू, करमा उरांव, बसंत साहू, मोहन उरांव, राजेश साहू, सुखदेव उरांव, रामचरण साहू, संजीत साहू, सोनावती देवी, जानकी देवी, चमरू साहू, ज्योति साहू, करमचंद भगत, बसंती देवी इत्यादि ग्रामीण उपस्थित थे।
दो वर्षों से जले ट्रांसफार्मर को बदल कर नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराए विभाग : आलोक साहू
