लोहरदगा। अविराम सचिव इंद्रजीत भारती को झारखंड गौरव सम्मान मिलने पर उन्हें बधाई देते हुए कुड़ु पूर्वी जिला परिषद सदस्य गंगोत्री देवी ने कहा है कि अविराम संस्थान जो 30 वर्षों से अधिक समय से नक्सल प्रभावित, आदिवासी, आदिम जनजाति और दुर्गम ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, मत्स्य पालन, बकरी पालन, कुक्कुट पालन, पर्यावरण संरक्षण, जागरूकता, बागवानी, आजीविका सृजन, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में निरंतर कार्यरत है, उसके सचिव इंद्रजीत कुमार भारती के नेतृत्व में जो कि स्वयं को संस्थान का एक कार्यकर्ता मान कर प्रतिबद्ध भाव से समर्पित हैं, इसी कारण से अविराम लोहरदगा जिले का ही नहीं अपितु झारखंड का मान बढ़ा रहा है। गांवो के विकास में ही देश का सच्चा विकास है और वंचित युवाओं को शिक्षा की मशाल देकर अविराम निरंतर पलायन, बेरोजगारी भी रोकने की दिशा में तत्पर है। वर्तमान में अविराम के अंतर्गत शिक्षण संस्थाये जो अत्यंत पिछड़े माने जाने वाले क्षेत्रों में होने के पश्चात् भी टॉपर्स दे रही है यह स्वयं में चुनौती से संघर्ष और सफलता की गाथा कहता है। इसके सचिव इंद्रजीत कुमार भारती और उनकी समस्त टीम जिसमे 150 से भी अधिक सदस्य है, उन सभी को इस सफलता का श्रेय जाता है परंतु मुख्य रूप से इंद्रजीत भारती जी के दूरदर्शी सोच और अथक परिश्रम ही उनको मिलने वाले पुरस्कार का आधार स्तंभ है। उनका कार्य और सेवा व वास्तव में अभिनंदन योग्य है। उन्हें पुरस्कार मिलने से पूरे कुड़ु और लोहरदगा का गौरव बढ़ा है। आशा करता हूँ कि आगे भी आप इस क्षेत्र के प्रति अपनी सेवा और समर्पण भाव को इसी तरह से गतिमान रखेंगे।
अविराम के सचिव का झारखंड गौरव सम्मान से सम्मानित होना हर्ष का विषय : गंगोत्री देवी
