लोहरदगा। भारतीय राष्ट्र छात्र संगठन लोहरदगा ने राजेंद्र भवन में जिलाध्यक्ष विनय उरांव के नेतृत्व छात्र संगठन का 53 वां स्थापना दिवस मनाया। इस स्थापना दिवस में एनएसयूआई के सभी पदाधिकारीगण तथा कॉलेज के अनेकों छात्र-छात्राओं द्वारा ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रीय गान गाकर मनाया। मौके पर छात्र संगठन एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष विनय उरांव कहा कि आज के ही दिन 9 अप्रैल 1971 ई. में छात्र संगठन एनएसयूआई का सोनिया गांधी के द्वारा छात्रों को एकता में बांधने के लिए स्थापना किया था। तब से छात्र संगठन विद्यार्थियों की हर समस्या में साथ खड़ा होकर काम करते आ रहा है। मौजूदा समय में जिला एनएसयूआई मजबूती के साथ एक – एक विद्यार्थियों कि हर समस्याओं नामांकन, पंजीयन, स्कॉलरशिप तथा परीक्षा फॉर्म सहित सभी तरह के मुसीबत में हरसंभव विद्यार्थियों के साथ खड़ा होकर मदद कर रही हैं। तथा आगे भी विद्यार्थियों की हर समस्या में छात्र संगठन एनएसयूआई हमेशा से मदद के लिए खड़ी रहेगी। मुख्य रूप से जिला महासचिव हरि भगत, मनावर आलम, सह सचिव सकलदीप लोहारा, सोशल मीडिया प्रभारी शुभम सहदेव, सक्रिय सदस्य में गुड्डू जी, संदीप महली, कादिर अहमद, सविता कुमारी राशिप्रिय तिर्की, उषा कुमारी, लक्ष्मण उरांव, रिशु कुमार, विकास महतो, समीर अंसारी आदि छात्रगण शामिल थे।
छात्र संगठन एनएसयूआई ने मनाया संगठन का 53 वाँ स्थापना दिवस
