सेन्हा। सेन्हा प्रखंड अन्तर्गत अरु पंचायत ग्राम में आगामी 15 अप्रैल को प्रकृति पूजा सरहुल पर्व मनाया जाएगा. जिसको लेकर आदिवासी युवकों ने नंदलाल उच्च विद्यालय के समीप सरना स्थल प्रांगण में सफाई अभियान चलाया। सरना स्थल में छोटी -छोटी झाड़ी को हटाया जा रहा है साथ ही इस सरना स्थल को पुरी तरह से सफाई कर स्थल पर आने वाले लोगों को सुविधा व्यवस्था बहाल किया जा रहा है। आदिवासी युवकों ने कहा की 15अप्रैल को सरना स्थल पर सरहुल की पूजा अर्चना होगा और समाज के गणमान्य लोग पूजा के दौरान शामिल होंगे और प्राकृति का पूजा अर्चना किया जाएगा। जिसको लेकर अच्छी तरह से सफाई किया जा रहा है। सरना स्थल के सफाई के बाद चारदिवारी में रंग रोगन भी किया जाएगा।
आगामी सरहुल पर्व को ले सरना स्थल की युवाओं ने की सफाई
