सेन्हा। सेन्हा थाना क्षेत्र के मुर्की मोड़ के समीप सेन्हा में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक घायल हो गया। जिसे स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से अस्पताल में इलाज कराया गया। वही घायल की पहचान लोहरदगा थाना क्षेत्र के हिरहि निवासी सगीर अंसारी के 27 वर्षीय पुत्र इम्तियाज अंसारी एवं शहीद अंसारी के 45 वर्षीय पुत्र आजाद अंसारी के रूप में किया गया। बताया जाता है कि दोनो युवक राजमिस्त्री का काम कर अरु से अपने बाइक जे एच 08 एच 6814 से हिरहि लौट रहा था। इसी दरमियान मुर्की मोड़ सेन्हा में दूसरे बाइक को बचाने के दौरान बाइक अनियंत्रित हो गया और गिरने से चोटें आई है। घायल युवक ने बताया कि मोड़ के समीप भीड़ भाड़ ज्यादा था और दूसरे बाइक वाले तेजी एवं लापरवाही से बाइक को मोड़ दिया, जिसे बचाने के दौरान गाड़ी गिर गया और हमलोग घायल हो गए।