लोहरदग़ा। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने रविवार 9 अप्रैल को कुडू प्रखण्ड में एक साथ अलग – अलग आठ जगहों पर धावा बोला है।एनआईए के एसपी की अगुवाई में कुडू में करीब 6 घण्टे तक चली एनआईए की छापेमारी पूरे दिन प्रखण्ड और जिले में चर्चा का विष्य बना रहा। छापेमारी में एनआईए की टीम के साथ स्थानीय पुलिस भी शामिल थी। मिली जानकारी के मुताबिक भाकपा माओवादी उग्रवादी से साठ-गांठ व टेरर फंडिंग मामले मे की गयी छापेमारी के दौरान कुडू के एक व्यवसायी राजू साहू के विश्राम गढ़ और कुडू ब्लॉक मोड़ स्थित आवास, विभिन्न स्थानों पर संचालित ईंट भट्ठों, बस स्टैंड स्थित संचालित होटल सहित कई जगहों पर छापेमारी की गयी है। एनआई की कुल 9 टीम में शामिल दो दर्जन सदस्यों के द्वारा एक – एक कुंडली खंगाली गयी। इस दौरान सभी जगहों पर अंदर से मेन गेट को बंद कर दिया गया था। साथ ही बाहर भारी सुरक्षा बल तैनात किये थे। टीम को छापेमारी में एक सरना टोली स्थित ईंट भट्ठे से 9 एमएम पिस्टल 6 ज़िंदा कारतूस और लेन-देन का हिसाब का कागजात, आधा दर्जन मोबाइल आदि कई महत्वपूर्ण ज़मीन के दस्तावेज बरामद हुए है और टीम द्वारा एक को हिरासत में लेने की सूचना है। लेकिन छापेमारी से सफेदपोशों और संदिग्धों के संपर्क में रह रहे लोगों के चेहरों के रंग उड़े दिखे। वे अलग अलग माध्यम से छापेमारी की जानकारी लेते रहे।