लोहरदगा। सीआरपीएफ लोहरदगा, झारखण्ड मुख्यालय में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शौर्य दिवस मनाया गया। शौर्य दिवस के अवसर पर 158 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी, प्रदीप कुमार सिंह ने सैनिक सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने जवानों एवं उनके परिवारजनों को शौर्य दिवस की शुभकामनाएं दी तथा अतीत को याद करते हुए व्याख्यान किया कि आज ही के दिन सन् 1965 में पाकिस्तान द्वारा भारतीय सीमा पर रन कच्छ (गुजरात) में सरदार पोस्ट और टॉक चौकी के विरूद्ध चलाए गए ऑपरेशन डेजर्ट हॉक को सीआरपीएफ, की द्वितीय वाहिनी के कार्मिकों ने अपनी दृढ़ता और पराक्रम से विफल किया जिसमें सीआरपीएफ के जवानों ने पाकिस्तानी इन्फेन्ट्री के एक बिग्रेड को 12 घंटे तक निकट नहीं आने दिया। सैनिक लड़ाई के इतिहास में यह अद्वितीय कार्य है जिसमें अर्द्धसैनिक बल की एक छोटी सी टुकड़ी के जवानों ने एक पाकिस्तानी बिग्रेड के नियोजित आक्रमण को विफल कर दिया साथ ही यह अवगत कराया कि सरदार पोस्ट के रणबांकुरों के द्वारा किये गये बहादुरी के कार्यों, सेवा और बलिदान को यादगार बनाए रखने के लिए इस महान दिन को शौर्य दिवस के रूप में प्रत्येक वर्ष 09 अप्रैल को मनाया जाता है। तदोपरान्त द्वितीय कमान अधिकारी द्वारा 158 बटालियन में वर्तमान में पदस्थ श्री संतोष कुमार पाल, द्वितीय कमान अधिकारी, राकेश कुमार मिश्रा, उप कमाण्डेन्ट, सहायक उप निरीक्षक जीडी तापस कुमार साहा, सिपाही जीडी नजीर अहमद अंटू तथा सिपाही जीडी विवेक कुमार को विभिन्न अभियानों के दौरान किए गए अनुकरणीय साहस एवं वीरता पूर्ण प्रदर्शन हेतु पूर्व में वीरता के लिए पुलिस पदक मिले हैं, उनका विवरण कार्मिकों के बीच साझा किया गया जिससे अन्य जवानों को उनसे बटालियन को सर्वदा श्रेष्ठ बनाए रखने के निश्चय को फलिभुत करते रहने की प्रेरणा मिलेगी। तदोपरान्त शाम 0400 बजे 158 बटालियन मुख्यालय में बॉलीबाल गेम का भी आयोजन किया गया जोकि मुख्यालय कम्पनी तथा मुख्यालय में संलग्न कार्मिकों के बीच खेला गया। तत्पश्चात रात्रि को बड़ा खाना का भी आयोजन किया गया। इसके अलावा 158 बटालियन सी.आर.पी.एफ. के श्री सुधीर कुमार, सहायक कमाण्डेन्ट, बिशुनपुर थाना के थाना प्रभारी, श्री कुन्दन कुमार, थाना के समस्त जवानों, स्थानीय लोगों तथा सी.आर.पी.एफ. के जवानों द्वारा गुमला के बिशुनपुर थाना के अन्तर्गत बनालात निवासी शहीद सिपाही समीर उराँव के वीरता व अदम्य साहस को याद करते हुए बनालात स्थित शहीद की प्रतिमा को पुष्पांजली व श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। दूसरी तरफ किस्को स्थित सी.आर.पी.एफ. की जी कम्पनी ने किस्को मुख्य चौक स्थित शहीद शिवनारायण भगत की प्रतिमा में माल्यार्पण कर शहीद को श्रद्धांजलि दी।
सीआरपीएफ ने मनाया शौर्य दिवस
