कोविड टास्क फोर्स का हुआ गठन, अध्यक्ष बनी डीडीसी

लोहरदगा। कोविड 19 महामारी के बढ़ते हुए प्रकोप को दृष्टिपथ में रखते हुए जिले में कोविड-19 से संबंधित समस्त व्यवस्थाओं के अनुश्रवण हेतु निम्न प्रकार कोविड टास्क फोर्स का गठन किया गया है. जिसे लेकर उप विकास आयुक्त सह अपर समाहर्त्ता, लोहरदगा को अध्यक्ष, अनुमण्डल पदाधिकारी, लोहरदगा को सदस्य, सिविल सर्जन, लोहरदगा को सदस्य सचिव, डॉ0 ऐजुर रब को सदस्य, डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद साहू को सदस्य, डॉ0 सुदामा राम को सदस्य, सुभाषिनी सी० तिर्की, अस्पताल प्रबंधक को सदस्य, प्रशांत चौहान, महामारी पदाधिकारी को सदस्य, उमाकांत सिंह, भण्डार पाल की सदस्य बनाया गया है. उक्त आदेश उपायुक्त, लोहरदगा द्वारा जारी किया गया है। इस आदेश के अंतर्गत कोविड-19 टास्क फोर्स को समय-समय पर जिले में कोविड-19 से संबंधित गतिविधियों का अनुश्रवण प्रचार-प्रसार, टेस्टिंग, टीकाकरण, टेस्ट किट एवं दवाओं की उपलब्धता, ऑक्सीजन सिलिण्डर की उपलब्धता, पी०एस०ए० प्लांट संचालन की स्थिति, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की उपलब्धता वेंटिलेटर, बेड की उपलब्धता एवं संभावित कोविड-19 लहर से उत्पन्न स्थितियों का पूर्व आकलन करते हुए अन्यान्य व्यवस्थाओं का सतत् अनुश्रवण करते हुए वस्तुस्थिति से अवगत कराने का निदेश दिया गया है।

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *