लोहरदगा। उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में एससीए की बैठक हुई। बैठक में आकांक्षी जिला के रूप में लोहरदगा जिला को प्राप्त अवार्ड मनी से कुडू प्रखंड में मिल्क एंड डेयरी प्रोडक्शन यूनिट के अधिष्टपन के प्रगति की समीक्षा की गई जिसमें कार्य में प्रगति लाने के निदेश दिए गए। झारखंड टूल रूम में सीएनसी ऑपरेटर और वेल्डिंग मशीन ऑपरेटर कोर्स में अगले बैच के लिए युवक-युवतियों से आवेदन पत्र प्राप्त किये जाने का निदेश दिया गया। आईएचएम, ब्राम्बे, रांची के द्वारा तीन प्रस्तावित कोर्स के लिए आवेदन पत्र प्राप्त किये जाने के निदेश दिए गए। इसके अतिरिक्त एससीए अंतर्गत ली गयी योजनाओं में प्रगति लाने के निदेश दिए गए। बैठक में जिला योजना पदाधिकारी, सहायक जिला योजना पदाधिकारी, पिरामल फाउंडेशन के फेलो उपस्थित थे।
डीसी ने की मिल्क एंड डेयरी प्रोडक्शन यूनिट के अधिष्टपन के प्रगति की समीक्षा
