विनय उरांव के नेतृत्व में एनएसयूआई मजबूत हो रही है : शकील अहमद

लोहरदगा। लोहरदगा जिला एनएसयूआई कमेटी के तत्वधान में जिला एनएसयूआई के अध्यक्ष विनय उरांव की अध्यक्षता में पूर्ववर्ती एनएसयूआई के संस्थापक सदस्यों को सम्मानित किया गया। जिन्होंने 35 से 40 वर्ष पूर्व जिले में छात्र संगठन एनएसयूआई की न्यू रखी थी। लोहरदगा जिला के कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र भवन में पूर्व एनएसयूआई छात्र नेताओं का सम्मानित कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेस जिला कार्यकारी अध्यक्ष हाजी शकील अहमद, डॉ अजय नाथ शहदेव, सज्जाद अंसारी, आलोक कुमार साहू, मुमताज अहमद, प्रदीप कुमार विश्वकर्मा, मो. सफीक अंसारी, मो. मनीरुद्दीन अंसारी, प्रकाश उरांव शामिल रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ अजय नाथ शाहदेव ने कहा कि विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान के लिए एनएसयूआई काम करती है, साथ ही देश और समाज के लिए सकारात्मक पक्ष पर हमेशा एनएसयूआई खड़ी रहती है। काफी समय अंतराल के बाद लोहरदगा एनएसयूआई अपने सक्रिय स्वरूप में आई है. जिला कमेटी से मेरा आग्रह है कि अपने तारीख को प्रखर रूप से निर्वहन करें। हम सभी का आशीर्वाद है हर कदम पर हम लोग मदद करने के लिए तैयार हैं। जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हाजी शकील अहमद ने कहां की विनय उरांव के नेतृत्व में एनएसयूआई मजबूत हो रही है। हम सभी का एनएसयूआई के लिए हर कदम में सहयोग रहेगी। एनएसयूआई अपने कामों में मुखर होकर करें यह मेरा आशीर्वाद है। मौके पर एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष सरस्वती कच्छप, संदीप उरांव, सैफ अहमद, महासचिव हरि भगत, मुनव्वर आलम, जिला सचिव चंद्रकांता पन्ना, जिला सचिव अतीश मुंजनी, सोशल मीडिया प्रभारी शुभम सहदेव, कादिर अहमद, धीरू, लक्ष्मण उरांव, पप्पू यादव, पवन बाड़ा, पवन महली, सविता कुमारी, राशिप्रिया तिर्की, नेहा, रघु, मनीषा, सनिका, संगीता, अवधेश, बरखा, अनीता, हर्षिता आदि छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *