सेन्हा। सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के अरु पंचायत के निजी विद्यालय प्रांगण में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के दौरान नन्हे नन्हे बच्चों द्वारा संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोहरदगा महिला थाना प्रभारी किरण पंडित मुख्य रूप से उपस्थित थी. मौके पर उन्होंने छात्र छात्राओं तथा महिलाओं को आत्म सुरक्षा पर जोर देते हुए कहा कि आत्मरक्षा हेतु स्वंय को सुदृढय बनना होगा. विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए मोबाइल का उपयोग कैसे करना चाहिये इस विषय पर विस्तृत पूर्वक जानकारी दिया। वही स्कूल के प्रबंधक निखिल खत्री ने अभिभावकों से कहा की बच्चे बच्चियों को बहुमुखी प्रतिभाशाली बनाने हेतु अभिभावकों को शिक्षकों का साथ देना होगा। विद्यार्थी के माता पिता और शिक्षक के तालमेल से ही बच्चों के भविष्य का सफलतम निर्माण हो सकेगा। आदित्य कुमार साहू ने कहा आदर्श गुरु के बिना ज्ञान कभी सफलपूर्वक प्राप्त नहीं हो सकता। शिक्षक के साथ माता पिता को मिलकर बच्चों को नैतिक रूप से मजबूत करना होगा। तब ही बच्चे बच्चियां समाज में एक सफल व्यक्ति बन सकते हैं। मौक पर अकाश कुमार साहू, वसीम अंसारी, जनार्दन राम, कुदुस अंसारी, निशा प्रजापति, निशा प्रजापति, पुष्पा कुमारी, कोसकी सोनी, निखत प्रवीण, कुसुम कुजूर, अंजली सिंह, पूनम सिंह, सहीस्ता नाज सहित अभिभावक और छात्र छात्राएँ उपस्थित थे।
छात्र छात्राएँ पढ़ाई हेतु मोबाइल का करें उपयोग : किरण पंडित
