लोहरदगा। जिले के भंडरा प्रखंड अंतर्गत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से साइबर चोर द्वारा ग्रामीण के एटीएम से पैसे उड़ाने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि साईबर चोर द्वारा भंडरा मुख्य पथ स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से घटना को अंजाम दिया गया है. साईबर चोरों द्वारा ग्रामीणों के एटीएम कार्ड बदलकर खाते से पैसे उड़ाने की इस तरह की घटना को पहले भी अंजाम दिया गया है. पीड़ित ग्रामीण भंडरा थाना क्षेत्र के मुकुंदा गांव निवासी सुनील उरांव ने बताया कि एटीएम में पैसे निकासी के लिए गया था. अपना कार्ड जैसे ही डाला उसी दरमियान एक पल्सर बाइक मे जींस और टोपी पहने युवक अंदर आया और अपना एटीएम पिन चेंज करने की बात कहने लगा. इसी दरमियान बातों में उलझा कर अपना एटीएम कार्ड निकाला और मेरा मशीन में लगे एटीएम कार्ड को बदल दिया और एटीएम कार्ड लेकर चला गया. थोड़ी देर बाद मोबाइल में जब ₹49500 निकासी का मैसेज आया तो घबरा गए और तुरंत बैंक जाकर पूछताछ की तो पता चला मेरा एटीएम कार्ड से रिलायंस कंपनी में सारा पैसा ट्रांसफर किया गया है. इधर ठगी के शिकार हो चुके पीड़ित ने मामले को लेकर भंडरा थाने में आवेदन देने की बात कही है.
ग्रामीण की आंखों में धूल झोंककर साइबर अपराधी ने एटीएम कार्ड से उड़ाए 50 हजार रूपये
