लोहरदगा। सेन्हा प्रखंड मुख्यालय स्थित संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल का औचक निरीक्षण क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिला परिषद सदस्य राधा तिर्की करते हुए विधि व्यवस्था का लिया जायजा। इसी दौरान 11 हजार बिजली तार के चपेट में आने से घायल मजदूर की जानकारी मिलते ही इलाजरत मजदूर से मुलाकात कर स्थिति की जानकारी लेते हुए घटना का जायजा लिया। जिसपर उन्होंने कहा विद्यालय प्रांगण से 11 हजार बिजली तार गुजरने से बच्चों के लिए घातक है। इस बिंदु को लेकर जिला उपायुक्त डॉ0 वाघमारे प्रसाद कृष्ण को अवगत कराते हुए हटवाने के दिशा में पहल किया जाएगा। वहीं अस्पताल कर्मियों को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने को लेकर ध्यान आकृष्ट कराते हुए लैब, लेबर रूप चिकित्सा सहित अस्पताल संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर अस्पताल कर्मियों से जायजा लिया गया और एंबुलेंस के बारे में भी पूछा गया। जिसपर एक अस्पताल कर्मियों द्वारा एक एंबुलेंस की बात बताते हुए एंबुलेंस का समस्या बताया गया। वहीं जिला परिषद सदस्य राधा तिर्की ने कहा एंबुलेंस समस्या को लेकर उच्च स्तरीय अधिकारी को अवगत कराते हुए अपील किया जाएगा।