लाभुकों के बीच मशरूम किट का किया गया वितरण

लोहरदगा। सेन्हा प्रखंड मुख्यालय स्थित संचालित महिला विकास मंडल सेन्हा द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने को ले झारखंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत उद्यान विभाग के सहयोग से जेएसएलपीएस के तत्वधान में जिला परिषद सदस्य राधा तिर्की ने 25 महिला सदस्य के बीच मशरूम किट वितरण किया. जानकारी के अनुसार बता दें कि एक महिला को 30 मशरूम किट प्रदान किया गया। जो इससे मशरूम उत्पाद को बढ़ाते हुए आत्मनिर्भर बन सके और आर्थिक संकट को दूर करने में सार्थक साबित हो। इस प्रकार प्रत्येक लाभुक को 30 30 मशरूम किट के अनुसार 25 महिला सदस्य के बीच 750 मशरूम किट वितरण किया गया। मशरूम किट वितरण के उपरांत जिला परिषद सदस्य राधा तिर्की ने महिलाओं को संबोधित करते हुए उन सभी महिलाओं से अपील किया गया कि घरेलू महिलाएं घर के कार्य के साथ जीविकोपार्जन हेतु महिला मंडल से जुड़ आर्थिक मजबूती की ओर कदम उठा कर आत्मनिर्भर एवं शास्क्त बन सकती है। बताते हुए उन्होंने कहा आज महिलाएं रोजगार के क्षेत्र में काफी सराहनीय कदम उठा रही है। और अन्य लोगो को जोड़ने का प्रयास भी कर रही है। उन्होंने कहा प्रखंड क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने में महिलाओं का अहम योगदान भी देखने को मिल रहा है। मौके पर बीएलएफसी जयंत महिमा कंडुलना, बीएलएलसी सज्जाद अंसारी, बीआरपी प्रदीप इंदु राजकपुर सहित लाभुक महिला उपस्थित थे।

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *