लोहरदगा। भंडरा प्रखंड के पलमी गांव की ग्रामीणों की शिकायत पर लोहरदगा जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व कार्यकारी जिलाध्यक्ष आलोक कुमार साहू मंगलवार को कांग्रेसियों के साथ पलमी गांव पहुंचकर वहां के ग्रामीणों से रूबरू हुए। ग्रामीणों ने श्री साहू को बताया कि पलमी गांव जहांगीर चौक में विगत 7 वर्ष पूर्व बहुत बड़ा स्वास्थ्य केंद्र बना है जो आज तक चालू नहीं हुआ है। स्वास्थ्य केंद्र चालू नहीं होने के कारण भवन भी जर्जर हो रहा है। ग्रामीणों ने श्री साहू से स्वास्थ्य केंद्र चालू करवाने की मांग किए ताकि इस क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य का लाभ मिल सके। श्री साहू इस दौरान बंद पड़े स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किए तो पाए कि स्वास्थ्य केंद्र के एक सरकारी भवन में विगत 1 वर्ष से यहां संस्कार वर्ल्ड ऐकेडमी प्राइवेट स्कूल एक से 10 तक चलाया जा रहा है। इस मामले को लेकर श्री साहू ने सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को ट्वीट कर सरकारी भवन में 1 वर्ष से प्राइवेट स्कूल चलाने की जानकारी देते हुए विगत 7 वर्षों से बने स्वास्थ्य केंद्र को चालू करने की मांग किए। श्री साहू ने लोहरदगा सिविल सर्जन से वार्ता कर सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में किसके आदेश पर प्राइवेट स्कूल जो चलाया जा रहा है उसकी जांच करवा कर दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कहें. मौके पर कांग्रेसी नेता अमर साव, सलाउद्दीन अंसारी, शाहजहां अंसारी, करमा उरांव, बुधमन उरांव सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।
स्वास्थ्य मंत्री से आलोक साहू ने पलमी स्वास्थ्य केंद्र को चालू करने की मांग की
