लोहरदगा। भस्को मुक्तिधाम पर हो रहे शेड एवं शवदह हेतु चूल्हा का निर्माण कार्य का निरीक्षण जिला मुक्तिधाम समिति के अधिकारियों ने जाकर किया और कहा कि शेड का कार्य ठीक तरीके से किया जा रहा हैं. शवदह का चूल्हा काफी बड़े बन गए थे उन्हें तोड़कर पुनः से सही साइज का बनाया जा रहा है जो कि जल्द ही यह निर्माण का कार्य पूरा हो जाएगा, जिससे कि गर्मी, बरसात आदि समयों में शवदह में कोई परेशानी नहीं आएगी. यह शेड एवं चुल्हा का निर्माण पूर्व राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार के फंड से पांच लाख की राशि से आवंटन किया गया था. शव रखने हेतु चबूतरा एवं शेड के अगल बगल के अन्य क्षेत्र में फैवर ब्लॉक लगाई जाएगी. मुक्तिधाम समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि एक और शेड का निर्माण एवं शव रखने हेतु फ्रीजर की व्यवस्था देने का आश्वासन राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहु के प्रतिनिधि अशोक यादव ने की है. मौके पर मनोज कुमार गुप्ता, दीपक सर्राफ, संदीप कुमार गुप्ता, श्याम बिहारी सिंह, विनोद सिंह, सोहन साहू, महावीर लोहरा, रवि उरांव, अजय लोहरा आदि उपस्थित थे.
भक्सो मुक्तिधाम पर हो रहे शेड एवं शवदह हेतु चूल्हा निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया
