लोहरदगा। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्रतिनिधिमण्डल मंगलवार को जिला शिक्षा अधीक्षक से मिलकर शिक्षकों की समस्याओं के निदान पर चर्चा की। मौके पर प्रधानाध्यापक सहित सभी ग्रेडों में शिक्षकों की वर्षों से लंबित प्रोन्नति पर शिक्षा अधीक्षक ने कहा कि यथाशीघ्र ग्रेड – 4 के रोस्टर क्लीयरेंस हेतु प्रेषित किया जाएगा एवं शीघ्र ही ग्रेड 4 की वरीयता सूची तैयार कर शिक्षकों को प्रोन्नति देते हुए अन्य सभी ग्रेडों में प्रोन्नति की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। उन्होंने रुचीपूर्ण होकर प्रोन्नति से संबधित सभी पहलुओं पर अपने साकारात्मक विचार व्यक्त किए। ट्रांसफर पोर्टल पर चर्चा करते उन्होंने कहा कि नियुक्ति नियमावली 2012 के पूर्व नियुक्त शिक्षकों की श्रेणी 1 – 5 अथवा 1 – 8 के विवाद पर निदेशालय से संपर्क कर शीघ्र ही इसका निपटारा किया जाएगा. नई अवकाश प्रबंधन प्रणाली के संबंध में उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था अभी प्रारंभिक अवस्था में है और इसमें कई निर्माणात्मक सुधार होंगे तथापि शिक्षकों को इस नई व्यवस्था में विशेषज्ञता दिलाने के लिए विशेष कार्यशाला की मांग का उन्होंने समर्थन किया। भंडरा के कतिपय शिक्षकों का पूर्व में विद्यालय निरीक्षण के फलस्वरूप रुके हुए वार्षिक वेतनवृद्धि के मामले का शीघ्र ही समाधान निकालने का साकारात्मक संकेत उन्होंने दिया. वहीं विभागीय आदेशानुसार कई शिक्षक मूल विद्यालय से अन्यत्र शैक्षणिक कार्य से ही प्रतिनियोजित हैं. साथ ही सेवानिवृत और मृत शिक्षकों को एवीवी में अनुपस्थित दिखाया जाता है. इस समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया गया। प्रतिनिधिमण्डल में रामचन्द्र उरॉव चोन्हस उराँव, बालकृष्णा सिंह, आशुतोष कुमार, अरुण कुमार दास, प्रदीप कुमार, सुजीत रजक, विकेश कुमार सिन्हा, नवनीत कुमार गौड़ आदि उपस्थित थे.
जिला शिक्षा अधीक्षक से मिला राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्रतिनिधिमण्डल, समस्याओं के समाधान पर हुई चर्चा
